Wednesday 8 April 2015

मैं जब सम्मानित हुई भूटान में, कितनी रोमांचित थी बयां नही कर सकती।



dr alpana deshpande, aditi deshpandeविगत 15 जनवरी 2015 को मुझे भूटान में आयोजित चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय ब्लागर सम्मेलन में  परिकल्पना कला प्रतिभा सम्मान से अलंकृत करते हुये जब सम्मानित किया गया, तब मेरे रोमांच की कोई सीमा नही थी। पहली बार विदेश की यात्रा और ऊपर से सम्मान का सुख। 

उल्लेखनीय है कि  विदेशों में हिन्दी भाषा, कला, संस्कृति के प्रचार-प्रसार, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भूटान की राजधानी थिम्पू और सांस्कृतिक राजधानी पारो में  15 से 18 जनवरी तक चार दिवसीय ब्लागर सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न देशों के 30 ब्लागर्स को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए परिकल्पना सम्मान से नवाजा गया। मुझे  यह सम्मान भूटान चेंबर ऑफ कामर्स एंड इन्डस्ट्री के जनरल सेके्रटरी फूब श्रृंग, चेंबर ऑफ कामर्स के डिप्टी जनरल सेके्रटरी चंद्र क्षेत्री एवं इंटरनेशनल स्कूल ऑफ विमेन आर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष श्रीमती थिनले लम्हा ने दिया। इस सम्मान के तहत पांच हजार रूपए की धनराशि, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, श्रीफल एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया। 

मैंने अपनी माँ के साथ मिलकर  सम्मेलन के प्रारंभ में कला प्रदर्शनी का भारतीय परम्परानुसार उद्घाटन करवाया, जिसमें गोल्डन ग्रास, लाभासा सासो पेस, ग्लास पेंटिंग डेकोरेटिव पेपर बैग्स, पेपर पंच आर्ट, पेपर क्विलिंग, थ्रेड वर्क, ग्रीटिंग्स, रूमाल आदि को प्रदर्शित किया गया था। श्रीमती थिनले ने मुझे  भूटान की कलाकृति वाला हस्त निर्मित रूमाल संग्रह विस्तार हेतु तोहफे में दिया। सम्मेलन में केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा के पूर्व निदेशक एवं असम विश्वविद्यालय सिलचर के भाषा विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नित्यानंद पाण्डेय, डाक विभाग के इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक कृष्ण कुमार यादव, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ व्यंगकार गिरीश पंकज, ललित शर्मा और अंतराष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन के आयोजक रविन्द्रप्रभात, मनोज पाण्डेय, विनय दास, कुसुम वर्मा आदि मौजूद रहे। सम्मेलन में पांच पुस्तकों का विमोचन और परिकल्पना समय पत्रिका के जनवरी अंक का विमोचन किया गया।

एक और नई सूचना : 
अभी-अभी मुझे मेल से एक और नई सूचना मिली है कि परिकल्पना समूह के द्वारा आगामी 13 से 28 मई 2015 को श्रीलंका में आयोजित पंचम अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन में मुझे "परिकल्पना नवोदित ब्लॉगर सम्मान" देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मैं आभारी हूँ निर्णायक मण्डल का, खासकर रवीन्द्र प्रभात अंकल का जिन्होने मुझे इस सम्मान के उपयुक्त समझा।